Haryanvi Video: हरियाणा में अगर बात की जाए अच्छे गानों की तो उसकी कोई कमी नहीं हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे अच्छे डांसर्स भी हैं, जो कि अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर के रख देते हैं। उन ही डांसर में से एक नाम है मुस्कान बेबी (muskan baby) का। वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर्स देखे होंगे, लेकिन मुसिकान बेबी की बात ही अलग है। हाल ही में मुस्कान बेबी का एक स्टेज डांस वीडियो यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा हैं, जिसमें वो कमरतोड़ डांस कर रही हैं।
और पढ़िए – Haryanvi Video Song: सपना चौधरी ने ‘बंदूक चलेगी’ पर दिखाए कातिलाना मूव्स, खुली रह गई फैंस की आंखें
और पढ़िए – Video: मुस्कान बेबी ने स्टेज पर अपने डांस से मचाया तहलका, देख लोगों के उड़े कबूतर
इस कबूतर गाने में मुस्कान बाउन कलर के सूट पहने नजर आ रही हैं, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। लेटेस्ट हरियाणवी डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) को Muskan haryana नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस
पर अब तक 10,529 व्यूज आ चुके हैं। बता दें कि इस वीडियो को आए हुए सिर्फ एक महीना बीता है। जैसा कि आप देख सकते हैं ये गाना इंस्टाग्राम पर भी काफी ट्रेंडिंग रहा था।
यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो
Click Here – News 24 APP अभी download करें