TV Actress: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुधा चंदन इस समय अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में सुधा घर हुई माता की चौकी के सामने बेसुध नाचते और अजीब एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रही हैं. 60 साल की इस एक्ट्रेस का वायरल वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि उन पर माता चढ़ गई हैं. इस सब खबरों के बीच उनका पुरासा किसके सामने आया, जो उनकी शादीशुदा और निजी जिंदगी से जुड़ा है?
बता दें कि सुधा चंदन के पति का नाम रवि डांग है, जो पेशे से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं. इसके साथ ही वो मुंबई में अपनी बीवी सुधा की डांस एकेडमी को मैनेज भी करते हैं और हर कदम पर अपनी बीवी का साथ देते हैं. गौर करने वाली ये बात है कि शादी के 31 साल बाद भी कपल के घर बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…