Monday, 8 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

23 साल की एक्ट्रेस ने बचपन में देखा पेरेंट्स का तलाक, मां से अलग जी रही लैविश जिंदगी

Reem Sheikh Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। बचपन में ही रीम के पेरेंट्स का तलाक हो गया था। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 8, 2025 15:12
Share :

Reem Sheikh Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख के लिए आज दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज उनका 23वां जन्मदिन है। कई हिट सीरियल्स और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। रीम शेख 6 साल की उम्र से टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं और करोड़ों रुपये की मालकिन हैं। लेकिन बहुत ही लोगों को पता है कि रीम के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनके पिता मुस्लिम और मां हिंदू थी। पेरेंट्स के तलाक के बाद रीम पिता के धर्म को फॉलो करती हैं। उन्होंने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है और आज एक लग्जरी लाइफ जी रही हैं।

बता दें कि छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी रीम ने प्रोफेशनल लाइफ में जितनी कामयाबी और बुलंदियां हासिल की हैं, पर्सनल लाइफ में उतनी ही तकलीफों का सामना भी किया है। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

First published on: Sep 08, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.