Sonam Kapoor: बॉलीवुड की फेमस फैशन आइकन सोनम कपूर इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान भी वो स्टाइल्स में अपना स्टेटमेंट दे रही हैं. हाल ही में सोनम कपूर राजस्थान के मियामी, फ्रेंच, और रोमानियाई ब्यूटी ब्रांड लंकम के एक इवेंट में पहुंची, जहां एक्ट्रेस ने अपनी ग्रेसफुल और एलिगेंट फैशन सेंस से लाइमलाइट गैब कर ली. सोनम ने बेहद खास ड्रेस सेलेक्ट की थी. इस इवेंट में सोनम ऑफ-शोल्डर, फ्लोर-लेंथ, वेलवेट गाउन पहने अपने हैवी बेबी बंप के साथ शामिल हुई.
इस पर प्रेगनेंसी ग्लोम, लाइट न्यूड मेकअप और स्ट्रेट मास्की हेयर के साथ स्माइली ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया गया. बताया जा रहा है कि सोनम की इस ड्रेस की कीमत 7 लाख रुपये के करीब है. अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…