Shatrughan Sinha on Dirty Pants Comment: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन एक बार सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले ही एक इवेंट के दौरान जया बच्चन ने पैपराजी पर भड़ास निकाली थी. इस दौरान जया बच्चन ने पेपराजी की तुलना चूहों से की थी. साथ ही ये भी कहा कि पेपराजी गंदी और चिपकी पेंट पहनते हैं. जया बच्चन का यह हेट कमेंट पेपराजी और सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इसके बाद से ही जया बच्चन को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. अब इसी बीच सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन के ‘गंदी पैंट’ वाले कमेंट पर चुटकी ली.
दरअसल बुधवार को शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम ढिलोम, और पूनम सिन्हा एक इवेंट में पहुंचे. इस इवेंट में पेपराजी और मीडिया से इंटरेक्शन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने पेपराजी को खुलकर सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, ‘आप लोग पैंट्स भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट्स भी अच्छी पहनते हैं.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…