Shaheer Sheikh: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर शहीर शेख एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार शहीर शेख अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें उनकी शादी की हैं और कुछ तस्वीरें उनके दो बच्चों की हैं. मालूम हो कि जब शहीद शेख और रुचिका ने साल 2020 में शादी की थी, तब उन्होंने सिर्फ कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. लेकिन अब जो तस्वीर वायरल हो रही है उससे पता चला है कि शहीर और रुचिका ने कोर्ट मैरिज के अलावा दो अलग-अलग तरह के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी. कपल ने साउथ इंडियन वेडिंग के साथ-साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह भी किया था.
दरअसल एक्टर शहीद शेख ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी लेडी लव रुचिका के साथ की कई अनसीन और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटियों की झलक भी दिखाई. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…