Nitanshi Goel Oops Moment: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बाद सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस साल का फिल्मफेयर ‘लापता लेडीज’ और उसकी एक्ट्रेस नीतांशी गोयल के लिए बेहद स्पेशल था. ‘लापता लेडीज’ को जहां 13 अवॉर्ड मिले हैं, वहीं नीतांशी गोयल को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल की ट्रॉफी मिली. हालांकि, जिंदगी का ये खूबसूरत मोमेंट नीतांशी के लिए ऊप्स मोमेंट बन गया. वो जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए जा रही थीं, तो लम्बी ड्रेस में एक्ट्रेस फंस गईं और उनके कदम सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए. इससे पहले नीतांशी गिरतीं और उनका मजाक बनता, बॉलीवुड के किंग खान ने बात संभाल ली.
अब सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि शाहरुख खान को सभी के दिलों का किंग क्यों कहा जाता है. शाहरुख खान वाकई एक जेंटलमैन हैं और ये बात उन्होंने एक बार फिर साबित कर दी है. जब नीतांशी गोयल गिरने वाली थीं, तो शाहरुख ने उनका हाथ पकड़ लिया. वो न सिर्फ नितशी के सेवियर बने, बल्कि उन्हें बेहद ध्यान के साथ स्टेज पर हाथ पकड़कर लेकर आए. स्टेज पर भी शाहरुख खान एक्ट्रेस की ड्रेस पकड़कर चलते हुए दिखाई दिए. अब शाहरुख की महिलाओं के प्रति इज्जत को देखकर फैंस एक बार फिर उनसे इम्प्रेस हो गए हैं. इंटरनेट पर किंग खान की जमकर तारीफ की जा रही है.