Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

पेप्सी शर्मा संग सपना चौधरी की जुगलबंदी ने स्टेज पर मचाया गदर, देखें

Haryanvi Video: हरियाणा की देसी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chowdhary) के लटको झटकों से तो हर कोई वाकिफ है। अपने कमरतोड़ डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने वाली सपना चौधरी ने ना जाने कितने ही रागिनी कार्यक्रमों में गदर मचाया है। कभी हिंदी, तो कभी भोजपुरी और ज्यादातर हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाकर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 2, 2022 11:47
Share :

Haryanvi Video: हरियाणा की देसी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chowdhary) के लटको झटकों से तो हर कोई वाकिफ है। अपने कमरतोड़ डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने वाली सपना चौधरी ने ना जाने कितने ही रागिनी कार्यक्रमों में गदर मचाया है। कभी हिंदी, तो कभी भोजपुरी और ज्यादातर हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाकर दर्शकों को घायल करने वाली सपना चौधरी के पास एक और भी टैलेंट है, जिसे शायद ही आपने देखा होगा।

यूट्यूब पर सपना चौधरी के डांस वीडियोज (Sapna Chowdhary Dance Video) तो भरे पड़े हैं। लेकिन क्या आपने डांस के साथ-साथ उनकी जुगलबंदी देखी हैं ? जिसमें वो पेप्सी शर्मा के गोल-मोल बातों का फर्राटेदार जवाब देती देखी जा सकती है। स्टेज पर काला सूट पहनकर खड़ीं सपना चौधरी पेप्सी शर्मा के साथ जुगलबंदी करते हुए अपने किलर डांस मूव्स से तहलका भी मचा रही हैं।

और पढ़िए –सुनीता बेबी की कमर देख फिसला फैंस का दिल, बोले-‘तेरा फिगर’

और पढ़िए –जयपुरी चुनरी ओढ़ सपना चौधरी ने लगाई लाली, फैंस बोले-गजबन पानी ने चाली

स्टेज पर मौजूद सभी दर्शक इन दोनों के मस्तीभरे अंदाज का आनंद लेकर मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी स्टेज पर पेप्सी शर्मा के साथ कॉमेडी भी कर रही हैं और अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा रही है। वीडियो जवान म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसपर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे हैं।

 

यहाँ देखे रोमांटिक और मजेदार वीडियो

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 26, 2022 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.