Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Sanjana Chaudhary Video: संजना चौधरी ने स्टेज पर छलकाया पानी, लोगों के बीच मचा बवाल

Sanjana Chaudhary Video: हरियाणा में आए दिन कोई ना कोई नई डांसर अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं। अब हरियाणवी गानें होते ही ऐसे हैं, कि इनके चालू होते ही पैर थिरकना शुरू हो जाते हैं। इसी बीच इन दिनों स्टेज डांसर संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) की चर्चाएं जोरों से इंटरनेट पर हो […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Sep 28, 2022 17:55
Share :
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजना लाल कलर के सूट में स्टेज पर अपना जलवा बिखेर रही हैं।

Sanjana Chaudhary Video: हरियाणा में आए दिन कोई ना कोई नई डांसर अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं। अब हरियाणवी गानें होते ही ऐसे हैं, कि इनके चालू होते ही पैर थिरकना शुरू हो जाते हैं। इसी बीच इन दिनों स्टेज डांसर संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) की चर्चाएं जोरों से इंटरनेट पर हो रही हैं। वहीं आजकल संजना का एक गाना जबरदस्त इंटरनेट पर आग लगा रहा है, क्योंकि इस गाने में वह स्टेज पर खतरनाक ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

संजना चौधरी ने स्टेज पर बिखेरा जलवा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजना लाल कलर के सूट में स्टेज पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। वो ‘पानी छलके’ (Pani Chalke) गाने पर लहराते हुए और अपनी कमर मटकाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग उनके दीवाने बनते दिखाई दे रहे हैं।

लोगों पर चढ़ा संजना का क्रेज

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Janvi Music पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने का क्रेज लोगों में इस कदर है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को अब तक कई व्यूज भी मिल चुके हैं।

संजना के डांस की हुई हर जगह तारीफ

इस गाने के व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाना किस तरह लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। इसके अलावा लोगों ने गानें और संजना की तारीफ करते हुए अपनी राय भी कमेंट के जरिए रखी है। संजना के चाहने वालों का तो ये तक मानना है कि, वो हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) से भी अच्छा डांस करती हैं। वहीं कई लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि अब सपना का टाइम खत्म और संजना का शुरू। ऐसे में देखे वाली बात तो ये होगी कि क्या संजना भी अपनी मेहनत से आने वाले दिनों में सपना चौधरी जैसा नाम बना पाएंगी या नहीं।

First published on: Sep 28, 2022 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.