Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अचानक अपनी दोनों एक्स भाभियों की याद सताने लगी है. सलमान खान ने अब सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को देखकर लग रहा है जैसे खान खानदान इन दोनों की कमी महसूस कर रहा है. दिवाली सेलिब्रेशन के बीच बॉलीवुड के भाईजान ने एक फैमिली पिक्चर पोस्ट कर सभी को इमोशनल कर दिया है. इस फोटो में उनकी एक्स भाभी मलाइका और सीमा को भी देखा जा सकता है. मलाइका और सीमा अब भले ही खान खानदान के साथ नहीं रहती हैं, लेकिन इस तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता आज भी बेहद खास है.
आपको बता दें, सलमान के क्लोथिंग ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ को 12 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है. साथ ही दो फोटोस भी शेयर की हैं. सलमान की इन तस्वीरों में सबकी निगाहें मलाइका और सीमा पर रुक गईं. सलमान ने इस ब्रांड की शुरुआत में जो फैमिली फोटो क्लिक कराई थी, वो और अभी के फैमिली फोटो को पोस्ट किया है, जिसमें कुछ नए चेहरे जुड़ गए हैं और कई बदल भी गए हैं. पूरे परिवार को जश्न में शामिल करते हुए सलमान ने लिखा- ’12 साल पहले बीइंग ह्यूमन की शुरुआत एक सामान्य से विचार से हुई थी कि कुछ अच्छा करना है. दूसरों की मदद करनी है और चेहरे पर स्माइल लानी है. आज ये एक ब्रांड से कहीं बढ़कर एक परिवार है, जो लगातार बड़ा हो रहा है. इस सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों को शुक्रिया.’