Saina Nehwal-Parupalli Kashyap: टेनिस स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने उस वक्त अपने चाहने वालों को चौंका दिया था, जब उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं। पिछले महीने 14 जुलाई को साइना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए तलाक की जानकारी फैंस को दी थी। अब करीब दो हफ्ते बाद इस कपल ने अपने तलाक के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है। जी हां, साइना नेहवाल दो हफ्ते भी पति पारुपल्ली कश्यप से दूरी नहीं सह पाईं। यही वजह है कि दोनों ने अपने बिखरे रिश्ते को एक और मौका देते हुए री-स्टार्ट करने का फैसला लिया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने रिश्ते की नई शुरुआत की जानकारी फैंस को दी है। पोस्ट के साथ दोनों ने लिखा, ‘कभी कभी दूरी आपको मौजूदगी की अहमियत सिखा देती है। लीजिए, हम फिर से कोशिश कर रहे हैं।’ पोस्ट के साथ साइना और पारुपल्ली ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है। इससे साफ हो गया है कि ये कपल अपनी 7 साल की शादी को एक और मौका देना चाहता है। जाहिर है कि साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।
यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल शादी के 7 साल बाद पति से होंगी अलग, पोस्ट में झलका बैडमिंटन स्टार का दर्द