Rashmika Mandanna on Engagement Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘थामा’ की बॉक्स ऑफिस सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही रश्मिका अपनी सीक्रेट इंगेजमेंट की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी थीं. खबर थी कि रश्मिका ने एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. इसके अलावा, कई बार रश्मिका मंदाना के हाथ में इंगेजमेंट रिंग अलग-अलग जगहों पर फ्लॉट हुई. इस बीच अब खुद रश्मिका ने अपनी सगाई पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पहला रिएक्शन दिया है.
दरअसल, ‘थामा’ के प्रमोशन के दौरान जब रश्मिका से विजय संग सगाई की खबरों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इनडायरेक्टली तरीके से मुस्कुराते हुए कहा कि ‘सभी को इस बारे में तो पता है.’ रश्मिका का ये जवाब सुनकर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने इनडायरेक्टली ही सही लेकिन सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…