Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Ramoji Rao के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब, Chandrababu Naidu ने दिया कंधा

Ramoji Rao Funeral: रामोजी राव का बीते दिन निधन हो गया इस खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। रामोजी राव आज अपनी अंतिम यात्रा पर निकल पड़े हैं जिसमें हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jun 9, 2024 13:24
Share :

Ramoji Rao Funeral: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर रामोजी राव (Ramoji Rao) का 87 साल की आयु में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। अब रामोजी ग्रुप के फाउंडर (Founder of Ramoji Group) अपनी अंतिम सफर पर निकल पड़े हैं। उनके अंतिम सफर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। रामोजी राव के अंतिम संस्कार में वरिष्ठ नेता चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रामोजी राव का इलाज के दौरान निधन हो गया है।

8 जून को हुआ निधन

रामोजी राव को  5 जून को हैदराबाद के एक अस्पताल में ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद एडमिट करवाया गया था। साउथ फिल्म मेकर रामोजी राव के निधन पर अभिनेता से लेकर राजनेताओं ने शोक जताया था। पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी। बता दें कि रामोजी ने फिल्म बनाने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए ही रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण करवाया था। पूरी डिटेल जानने के लिए सुने वीडियो…

यह भी पढ़ें: एक थे Ramoji Rao, जवान बेटे की मौत से टूटा दिल

First published on: Jun 09, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.