R.C Upadhyay: हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) आए दिन अपने डांस मूव्स के चलते लोगों के दिलों पर राज करती दिखाई देती हैं। आर.सी जब भी स्टेज पर आती हैं, तब वो अपने कातिल मूव्स और बेहतरीन लटकों-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढाती नजर आती हैं। लेकिन इसी बीच अब आर.सी का एक डांस वीडियो तेजी से यूट्यूब पर वायरल होता दिखाई दे रहा है, इस वीडियो में आर सी को अपने बेहतरीन मूव्स से लोगों को घायल करते देखा जा सकता है।
और पढ़िए – Akshara Singh Video: अक्षरा सिंह ने राजा जी से मिलाई अखियां, फैंस बोले- ‘सपनों की रानी’
आर.सी की अदाओं पर घायल फैंस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। डांसिंग सेंसेशन के ठुमकों को देख वहां मौजूद फैंस के अंदर भी काफी जोश भर गया है। वीडियो में डांसर ने नीले रंग का लहंगा पहना हुआ है। जिसमें वो कयामत बिखेर रही हैं। आर.सी स्टजे पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं जिसे देख वहां मौजूद लोग अपना दिल हार रहे हैं।
और पढ़िए –Poonam Dubey Latest Post: पूनम दुबे हुईं प्यार में दीवानी, बोलीं- ‘राखब साइँया के साड़ी में लपेट के’
स्टेज पर लोगों को आर.सी का अंदाज आया पसंद
वहां मौजूद हर किसी की निगाहें आर सी के ऊपर से नहीं हट रही थी। बता दें, ये डांस वीडियो अब यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस को आर सी का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर Aarshi Upadhyay Official नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर 1.2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें