Priyanka Chopra New York Diwali Party Look: देश भर में दिवाली की धूम मची हुई है, वहीं अब ग्लैमर वर्ल्ड में भी दिवाली फीवर शुरू हो गया है. जहां 12 अक्टूबर को मनीष मल्होत्रा के घर पर दिवाली की पार्टी होस्ट की गई थी, जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. वहीं, अब 7 समंदर पार 11 अक्टूबर की रात न्यूयॉर्क पैलेस में ऑल दैट ग्लिटर्स दिवाली बॉल 2025 ऑर्गेनाइज किया गया था. इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जैसे ही एंट्री मारी, वहां मौजूद सेलिब्रिटीज से लेकर सभी कैमरों की निगाहें उन पर फोकस हो गईं. उनके इस लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई है.
सोशल मीडिया पर किसी को प्रियंका का लुक काफी पसंद आया तो वहीं किसी ने इस अतरंगी लुक को देखने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया। देसी चोली में मॉडर्न लुक लेने के लिए प्रियंका ने ब्लाउज और टॉप की जगह सिरोंग डिजाइन वाली चोली पहनी है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…