Priyanka Chahar Chaudhary and Ankit Gupta: बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक में इन दिनों दिवाली पार्टी की धूम मची हुई है. हाल ही में रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की. रवि और सरगुन की इस दिवाली पार्टी में पहुंचे टीवी के एक्स कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता भी पहुंचे. दोनों ही स्टार्स दिवाली पार्टी में ब्लैक आउटफिट के साथ ट्विनिंग करते नजर आए। पहले अंकित ने जबरदस्त एंट्री मारी, फिर पीछे-पीछे प्रियंका ने ग्लैमर का तड़का लगाया. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और अंकित एक ही छत के नीचे जरूर थे, लेकिन इन दोनों के बीच खूब इग्नोर गेम चल रहा था. जहां अंकित मौजूद रहे उस जगह से प्रियंका कोसों दूर रहीं. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
टीवी के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की इस दिवाली पार्टी में इन दोनों के अलावा निया शर्मा, जन्नत जुबेर, जैकी श्रॉफ, अर्जुन बिजलानी से लेकर जाकिर खान भी शामिल हुए. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…