Poonam Dubey Video: पूनम दुबे के एक्सप्रेशन का हर कोई दीवाना हैं। वहीं पूनम दुबे (Poonam Dubey) वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं और अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे है।
ये भी देखें
- Akshara Singh Video: लता मंगेशकर के गाने पर अक्षरा सिंह का कातिलाना डांस, फैंस देख रहे हैं बार-बार
- Rani Chatterjee Video: घाट पर रानी चटर्जी ने गाया ‘भईल अरघिया के बेर’, फैंस बोले- ‘जय हो’
Poonam Dubey की वीडियो ने लूटी महफिल
हाल ही में पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस नीले कलर के सूट में कहर बरपा रही हैं। साथ ही ऐसे एक्सप्रेशन दे रही हैं जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं। इस वीडियो में पूनम दुबे ‘बदरवा जब-जब बरसेला’ (Badarwa jab-jab barsela) गाने पर जबरदस्त रील बनाती देखी जा रही हैं। पूनम वीडियो में अपनी निगाहों से लोगों पर बाड़ चलाते नजर आ रही हैं। साथ ही गाना इतना मजेदार है कि फैंस इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
फैंस ने एक्ट्रेस के वीडियो पर बरसाया जमकर प्यार
वीडियो शेयर कर पूनम ने कैप्शन में लिखा- #badarwajabjabbarsela । इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अभी तक वीडियो पर 14,273 लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘क्यूट’ तो वहीं दूसरे ने कमेंट कर लिखा- ‘खूबसूरत’। साथ ही कई लोगों ने फायर और हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें