Pawan Singh: पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे विवादित स्टार हैं. उनकी लव लाइफ हमेशा ही लोगों के बीच गॉसिप का हॉट टॉपिक रही है. पहले अक्षरा सिंह से ब्रेकअप और अब पवन सिंह की शादी भी टूटने की कगार पर खड़ी है. पिछले काफी समय से पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह तलाक को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि ज्योति ने पवन से तलाक के बदले 30 करोड़ मांगे हैं. पहली पत्नी ने आत्महत्या की थी और अब जब दूसरी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, तो लोग तो बातें करेंगे ही. ऐसे में अब पवन सिंह के परिवार की इज्जत सरेआम उछल रही है. तलाक का मामला अभी भी कोर्ट में है, लेकिन इस डिवोर्स की हर जानकारी सोशल मीडिया पर उछल रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह की पत्नी ने साफ शब्दों में कहा है कि वो एलिमनी में 30 करोड़ लेंगी. बता दें, पवन सिंह ने पहली शादी साल 2014 में की थी, लेकिन एक्टर की पहली पत्नी ने कुछ ही महीनों बाद सुसाइड कर लिया था. साल 2018 में पवन ने फिर ज्योति सिंह से दूसरी शादी की और ये शादी भी ठीक नहीं चल रही. दोनों के बीच में जमकर बवाल चल रहा है और इनका झगड़ा पब्लिक में आ गया है. पवन सिंह तलाक लेना चाहते हैं और ज्योति सिंह एलिमनी में 30 करोड़ मांग रही हैं. वहीं, पवन सिंह के वकील एक्टर की पत्नी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. फिलहाल कोर्ट से कोई आदेश नहीं आया है.