Kriti Sanon’s Luxurious House: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार कृति सेनन एक अच्छी वजह से चर्चा में आई हैं। दरअसल, कृति सेनन ने मुंबई में अपना एक नया घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि कृति सेनन का नया घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके में से एक बांद्रा के पाली हिल में खरीदा है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म Zapkey की कृति सेनन ने पाली हिल में एक सी-फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत 78.20 करोड़ रुपये है। इस पेंटहाउस का रजिस्ट्रेशन कृति सेनन ने अपनी मम्मी गीता सेनन के साथ 14 अगस्त 2025 को किया है।
बता दें कि कृति सेनन का लग्जरी डुप्लेक्स सुप्रीम प्राण नाम की रेजिडेंशियल टावर में 14वें और 15वें फ्लोर पर है। फिलहाल, कृति सेनन पाली हिल के नर्गिस दत्त रोड पर मौजूद संधु पैलेस में ही रहती हैं। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…