Bollywood Couples Parents Soon: बॉलीवुड में अगले तीन महीने काफी खास होने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई कपल्स हैं, जिनके घर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है। बीते दिन कैटरीना कैफ ने पोस्ट के जरिए गुड न्यूज सुनाई थी। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना एन्जॉय कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि कैटरीना और विक्की कौशल ने इस पोस्ट के जरिए रूमर्स पर आखिरकार ब्रेक लगा ही दिया क्योंकि उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह काफी वक्त से आ रही थी। वैसे आपको बता दें कि सिर्फ कैटरीना ही नहीं और बॉलीवुड कपल्स भी गुड न्यूज देने के लिए तैयार हैं।
ये कपल्स भी देंगे गुड न्यूज
2025 के अगले महीने के अंदर सिर्फ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ही नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा भी गुड न्यूज सुनाने के लिए तैयार हैं। परिणीति ने पिछले महीने ही प्रेग्नेंसी पर गुड न्यूज दी थी। इसके अलावा पत्रलेखा और राजकुमार राव भी इस साल माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा शूरा खान और अरबाज खान भी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब रिवाइव के बीच Parineeti Chopra का पहली बार दिखा बेबी बंप, मिनटों में वायरल हुआ वीडियाे