Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Kareena Kapoor की दिवाली पार्टी में Ibrahim ने मचाई ‘तबाही’, एक्स हसबैंड के निधन के बाद जश्न में डूबीं लोलो

Kareena Kapoor Diwali Party: करीना कपूर की इंटिमेट दिवाली पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तरफ करीना के सौतेले बेटे इब्राहिम दोनों भाइयों के साथ मस्ती कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ करीना की बहन भी इस जश्न का हिस्सा बनी हैं.

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 19, 2025 14:37
Share :
क्या आपने देखी करीना की दिवाली पार्टी? (Photo Credit- Instagram)

Kareena Kapoor Diwali Party: बॉलीवुड में इस वक्त दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में करीना कपूर भी अब दिवाली से पहले जश्न में डूबी हुई हैं. धनतेरस पर करीना ने घर में पार्टी रखी, जिसमें बहन सारा अली खान के बिना ही इब्राहिम दिखाई दिए और उन्होंने आते ही पार्टी में तबाही मचा दी. करीना कपूर ने अपने घर पर बिना शोर शराबे के एक इंटिमेट दिवाली पार्टी होस्ट की है. अब इब्राहिम ने इस पार्टी का इनसाइड नजारा दिखाया है, जिसे देख हर फैन अपना दिल हार बैठा क्योंकि फोटो में इब्राहिम अपने दोनों बेबी ब्रदर्स तैमूर और जेह के साथ तबाही मचाते नजर आ रहे हैं. इब्राहिम ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें तीनों भाई एक साथ मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं. जितनी खूबसूरत तस्वीर है, उतना ही ज्यादा मजेदार कैप्शन है. फोटो को शेयर करते हुए इब्राहिम ने लिखा, ‘तीनों भाई तीनों तबाही.’

आपको बता दें, इस पार्टी से करीना की बहन करिश्मा कपूर की एक फोटो भी वायरल हो रही है. सोहा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की कुछ झलकियां दिखाई हैं. एक फोटो में करीना अपनी बहन करिश्मा, ननद सोहा और बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ पोज दे रही हैं. करिश्मा हाल ही में एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनके जन्मदिन पर मायूस नजर आ रही थीं. अब करिश्मा दिवाली पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट कलर का आउटफिट पहने हुए परिवार और दोस्तों के साथ खुद को चीयर अप करती हुई नजर आ रही हैं.

First published on: Oct 19, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.