Malvika Raj Baby Bump Photo Viral: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी ‘पू’ का किरदार निभाने वाली मालविका राज जल्द ही मां बनने वाली हैं। फैंस को खुशखबरी देने से पहले एक्ट्रेस मालविका राज ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें इन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में वह पति के साथ रोमांटिक होती नजर आई। 34 साल की एक्ट्रेस मालविका राज ने इस फोटोशूट की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने Instagram पर शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें यह फोटो शेयर करते हुए मालविका ने अपने पति को बर्थडे विश भी किया है। मालविका इन तस्वीरों में पति प्रणव संग रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं। वहीं अगर मैटरनिटी फोटोशूट पर नजर डालें तो जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है, एक्ट्रेस अपना प्यारा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…