Jai Bhanushali: टीवी के पॉपुलर कपल कहे जाने वाले जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल का खूबसूरत सफर एक-दूसरे के साथ तय करने के बाद अचानक तलाक लेकर सभी को चौंका कर रख दिया है. लेकिन तलाक लेने के बाद से ही जय भानुशाली कहीं गायब हो गए हैं. तलाक के बाद से ही जय भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं. कहा जा रहा है कि सेपरेशन के बाद से जय ने मोबाइल फोन के साथ-साथ लोगों से भी दूरी बना ली है. वहीं, दूसरी तरफ जय संग तलाक के बाद से ही माही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई हुई हैं.
जय भानुशाली ने माही संग सेपरेशन के बाद एक बार भी मीडिया के सामने नहीं आए. हालांकि माही की ट्रोलिंग के बीच उन्होंने अंकिता के पोस्ट को एक्टर ने जरूर रिशेयर किया था. इसके बाद से उन्होंने कोई पोस्ट शेयर नहीं की. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने माही विज को दोषी बनाना शुरू कर दिया. अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…