Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

Mahhi Vij से तलाक के बाद गायब हुए Jai Bhanushali? फिर से उठने लगे एक्स पत्नी पर सवाल

Jai Bhanushali: माही विज संग तलाक के बाद से ही जय भानुशाली कहीं गायब हो गए हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 18, 2026 18:34
Share :

Jai Bhanushali: टीवी के पॉपुलर कपल कहे जाने वाले जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल का खूबसूरत सफर एक-दूसरे के साथ तय करने के बाद अचानक तलाक लेकर सभी को चौंका कर रख दिया है. लेकिन तलाक लेने के बाद से ही जय भानुशाली कहीं गायब हो गए हैं. तलाक के बाद से ही जय भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं. कहा जा रहा है कि सेपरेशन के बाद से जय ने मोबाइल फोन के साथ-साथ लोगों से भी दूरी बना ली है. वहीं, दूसरी तरफ जय संग तलाक के बाद से ही माही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई हुई हैं.

जय भानुशाली ने माही संग सेपरेशन के बाद एक बार भी मीडिया के सामने नहीं आए. हालांकि माही की ट्रोलिंग के बीच उन्होंने अंकिता के पोस्ट को एक्टर ने जरूर रिशेयर किया था. इसके बाद से उन्होंने कोई पोस्ट शेयर नहीं की. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने माही विज को दोषी बनाना शुरू कर दिया. अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…

First published on: Jan 18, 2026 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.