---विज्ञापन---

Haryanvi video: संजना चौधरी ने लाल सूट में मचाया बवाल, मूव्स देख पानी-पानी हुए लोग

Haryanvi video: हरियाणा में आए दिन कोई ना कोई नई डांसर अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं। अब हरियाणवी गानें होते ही ऐसे हैं, कि इनके चालू होते ही पैर थिरकना शुरू हो जाते हैं। इसी बीच इन दिनों स्टेज डांसर संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) की चर्चाएं जोरों से इंटरनेट पर हो रही […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Nov 9, 2022 17:01
Share :
संजना का एक गाना जबरदस्त इंटरनेट पर आग लगा रहा है

Haryanvi video: हरियाणा में आए दिन कोई ना कोई नई डांसर अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं। अब हरियाणवी गानें होते ही ऐसे हैं, कि इनके चालू होते ही पैर थिरकना शुरू हो जाते हैं। इसी बीच इन दिनों स्टेज डांसर संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) की चर्चाएं जोरों से इंटरनेट पर हो रही हैं। वहीं आजकल संजना का एक गाना जबरदस्त इंटरनेट पर आग लगा रहा है, क्योंकि इस गाने में वह स्टेज पर खतरनाक ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

संजना चौधरी ने स्टेज पर बिखेरा जलवा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजना गुलाबी कलर के सूट में स्टेज पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। वो ‘नौलखे का हार ’ (naulkha haar) गाने पर लहराते हुए और अपनी कमर मटकाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग उनके दीवाने बनते दिखाई दे रहे हैं।

लोगों पर चढ़ा संजना का क्रेज

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Pb ragni पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने का क्रेज लोगों में इस कदर है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को अब तक कई व्यूज भी मिल चुके हैं।

First published on: Nov 09, 2022 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.