Sunday, 12 January, 2025

---विज्ञापन---

Haryanvi Video: डांस दिखाकर गोरी नागोरी ने बलम से मांगी तागड़ी, देख फैंस के उड़े होश

Haryanvi Dance Video: खूबसूरत डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) के नाम की धूम इन दिनों राजस्थान से लेकर हरियाणा तक भी गूंज रही है। यही वजह है कि सपना चौधरी की तरह ही गोरी नागोरी के स्टेज डांस को देखने के लिए लोग कोसों दूर से आते हैं। इतना ही नहीं गोरी के वीडियो सॉन्ग […]

Edited By : Kirti Gupta | Updated: Aug 24, 2022 13:07
Share :

Haryanvi Dance Video: खूबसूरत डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) के नाम की धूम इन दिनों राजस्थान से लेकर हरियाणा तक भी गूंज रही है। यही वजह है कि सपना चौधरी की तरह ही गोरी नागोरी के स्टेज डांस को देखने के लिए लोग कोसों दूर से आते हैं। इतना ही नहीं गोरी के वीडियो सॉन्ग भी आते के साथ ही वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में गोरी का एक स्टेज शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसको देख फैंस भी उतावले हुए जा रहे हैं।

यहाँ देखेकाजल राघवानी की नथुनिया पर फिदा पवन सिंह, सूझा रोमांस

अब लुक्स की बात करें तो, गोरी नागोरी को इस वीडियो में ब्राउन और ऑफ व्हाइट लाइन वाला सलवार सूट पहन स्टेज पर धमाका करते देखा जा रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस बिना दुपट्टे के उछल-उछल कर धमाकेदार डांस कर फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। देसी क्वीन के डांस को देखने लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी है। ये वीडियो यूट्यूब पर 89,286 बार देखा जा रहा है, इसलिए इस पर अब तक कई हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

यहाँ देखे रोमांटिक और मजेदार वीडियो 

   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 23, 2022 07:45 PM