Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Haryanvi Song: सपना चौधरी की नखरीली अदाओं से मची सनसनी, बोलीं-तेरे नजर लग जागी

Haryanvi Dance: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दिनों सिर्फ हरियाणावी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में छाई हुई हैं। बता दें कि देसी जाटनी के जलवे अब आइटम नंबर्स में भी दिखने लगे हैं। हाल ही सपना का एक गाना यूट्यूब पर दबदबा मचाए हुए है। इस गाने का टाइटल ‘तेरे नजर लग […]

Edited By : Kirti Gupta | Updated: Aug 20, 2022 12:02
Share :

Haryanvi Dance: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दिनों सिर्फ हरियाणावी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में छाई हुई हैं। बता दें कि देसी जाटनी के जलवे अब आइटम नंबर्स में भी दिखने लगे हैं। हाल ही सपना का एक गाना यूट्यूब पर दबदबा मचाए हुए है। इस गाने का टाइटल ‘तेरे नजर लग जागी’ (Tere Nazar Lag Jagi) है, जिसमें सपना बैंगनी कलर का सलवार सूट पहन अदाएं दिखा रही हैं, कभी अपने डांस मूव्स से स्टेज हिला रही हैं।

और पढ़िए – सपना चौधरी का नया गाना ‘रामफल की बहू’ आउट, देख फैंस भी लगे झूमने

और पढ़िए – सपना चौधरी का कातिलाना डांस देख दर्शक हुए बावरे, बोले-‘चोली के पीछे क्या है

इस वीडियो में सपना स्टेज पर डांस का जलवा दिखा रही हैं। इस वीडियो में सपना नैनों के तीर चला रही हैं। बता दें कि सपना को इस वीडियो में ग्रैंड स्टेज पर नाचते हुए देख दर्शक बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। सपना के वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। यही वजह है कि इस पर अब तक कई हजारों व्यूज आ चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर Sapna Entertainment नाम के चैनल ने अपलोड किया है।

यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 16, 2022 06:05 PM