Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) का एक डांस वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आर सी की फैन फॉलोविंग भी काफी कमाल की है। इसी बीच आपको बता दें कि आर सी का एक डांस नंबर ‘बोले तेरी तागड़ी’ (Bole Teri tagdi) लोगों को पसंद आ रहा है। अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स के लिए पॉपुलर ये डांसर हर किसी को अपने धमाकेदार मूव्स से इम्प्रेस करती दिखाई दे रही हैं। वहीं आर सी के डांस परफॉर्मेंस को देखने के बाद शो देखने आए सभी लोग उनसे नजरे नहीं हटा पाए। वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 40,815 व्यूज मिल चुके हैं।
और पढ़िए – Haryanvi Dance: खुले बाल, ब्लू लहंगा और तागड़ी पहन गोरी नागोरी ने दिखाई कटीली अदाएं
https://www.youtube.com/watch?v=_Lu6FLUUtIU&ab_channel=AapkadostShubhamKumar
और पढ़िए – Haryanvi Dance: खुले बाल, ब्लू लहंगा और तागड़ी पहन गोरी नागोरी ने दिखाई कटीली अदाएं
आर.सी उपाध्याय के डांस मूव्स पर लोगों की निगाहें ऐसे टिकी हैं। जैसे मानों उनका डांस सबके रोम-रोम में समा गया हो। शो को एन्जॉय कर रहे लोग खूब सीटी बजाने को मजबूर हो रहे हैं और डांसर की तरीफ भी कर रहे हैं। इस खतरनाक वीडियो में आर सी की अदाएं उनके फैंस को मदहोश करने के लिए काफी है। हर डासं वीडियो में आर सी की अदाएं फैंस का दिल जीतती दिखाई दे रही हैं। वो मंच पर आग लगा देती हैं। बता दें कि इस गाने को Aapka dost Shubham Kumar नाम के यबट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।
यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो
Click Here – News 24 APP अभी download करें