Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Haryanvi Dance Video: अंजली राघव का डांस देख फैंस की बढ़ी धड़कनें, मूव्स ने लोगों को बनाया दीवाना

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गाने (Haryanvi Songs) इन दिनों लोगों के दिलों पर छाए हुए है। बॉलीवुड और भोजपुरी गानों के बाद लोग हरियाणवी गानों को भी बहुत सुनते है। जब तक शादी में हरियाणा के गाने नहीं बजे तब तक शादी, पार्टी में मजा नहीं आता। वहीं सोशल मीडिया पर एक गाना अंजली राघव […]

Edited By : Neelu Sharma | Updated: May 14, 2022 15:05
Share :

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गाने (Haryanvi Songs) इन दिनों लोगों के दिलों पर छाए हुए है। बॉलीवुड और भोजपुरी गानों के बाद लोग हरियाणवी गानों को भी बहुत सुनते है। जब तक शादी में हरियाणा के गाने नहीं बजे तब तक शादी, पार्टी में मजा नहीं आता। वहीं सोशल मीडिया पर एक गाना अंजली राघव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जबरदस्त मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं।

आप इस वीडियो में देख सकते है कि, अंजली राघव (Anjali Raghav) ने ब्लैक कलर का सूट पहना है और वो लटको-झटको के साथ कातिलाना मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं। अंजली राघव जिस गाने पर डांस कर रही है उन गाने का नाम ‘तागड़ी’ (Tagdi) है जिसे डांसर का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में आप ये भी देख सकते है कि अंजली राघव के डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग उनके डांस को भी कॉपी कर रहे हैं।

 

और पढ़िएसुनीता बेबी ने कमरतोड़ डांस से मचाया ऐसा तहलका कि सबके उड़ गए होश, देखें वीडियो

 

 

 

और पढ़िएVideo: डांस करते वक्त स्टेज पर गिर पड़ीं गोरी नागोरी , फिर जो हुआ कर देगा हैरान

 

ओरिजनल गाने की बात करें तो इस गाने को अजय हुड्डा पर (Ajay Hooda) फिल्माया गया था जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया था। ये गाना हरियाणा के टॉप गानों की लिस्ट में शुमार है जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। ये गाना बहुत ही पॉपुलर हुआ था जिसे लोग आज भी सुनते हैं। इस गाने में अजय हुड्डा छा गए थे। कहा जाता है कि इस गाने को अजय हुड्डा ने ही लिखा था।

वहीं अंजली राघव की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। अंजली राघव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। वहीं उनका ये स्टेज शो डांस सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रहा जिसे लोग बार-बार देख रहे है और सर्ज भी कर रहे है।

 

 

यहाँ देखेरोमांटिक और मजेदार वीडियो 

 

 

 

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: May 13, 2022 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.