-विज्ञापन-

Haryanvi Dance Video: अंजली राघव ने इस गाने पर किया धमाकेदार डांस, लोगों की थमी सांसे

Haryanvi Dance Video: हरियाणा के गाने (Haryanvi Song) हर तरफ छाए हुए है, जब तक शादी-पार्टी में हरियाणा के गाने नहीं बजे तब तक लोग डीजे पर थिरकते नहीं हैं। वहीं हरियाणवी गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और सोशल मीडिया पर गाने वायरल हो रहे हैं। वहीं अब अंजली राघव (Anjali Raghav) का एक गाना इंटरनेट पर खूब छा रहा है जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, अंजली राघव (Anjali Raghav Hot Dance) ने एक स्टेज शो किया था जिसमें हजारों की तदाद में लोग उनको और उनके डांस को देखने के लिए पहुंचे थे। इस गाने पर अंजली राघव का डांस देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके लटको-झटकों ने लोगों को अपने डांस और कातिलाना अंदाओं का दीवाना बना दिया। आप इस वीडियो में देख सकते है कि, अंजली राघव ‘बहु काले की’ (Bahu Kale Ki) गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

 

बता दें, ये गाना 25 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ था जिसे 603 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को गजेंद्र फोगाट और अनु काद्यन ने अपनी आवाज दी है और जीआर म्यूजिक का म्यूजिक है। वहीं इस गाने को पवन गिल ने डायरेक्ट किया है। गाने में सबसे खास बात ये है कि, गाने के बोल अजय हुड्डा ने लिखे है और इस गाने को अजय हुड्डा पर फिल्माया भी गया हैं।

ये गाना जब से रिलीज हुआ है तभी से ये गाना लोगों के जुबां पर हैं। आज भी लोग इस गाने को खूब सुनते है और इस गाने पर जमकर डांस करते हैं। ये गाना अब लोगों के जहन में इस कदर छाया हुआ है कि जब तक ये गाना नहीं बजे लोगों को नाचने में मजा नहीं हैं और अगर इस गाने का वीडियो अंजली राघव का हो तो बात ही क्या हैं।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here