Deepika Padukone: बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आवाज से इतिहास रच दिया है. अब जब भी दिल करेगा फैंस दीपिका से बात कर सकेंगे. दीपिका Alexa और Siri पर भारी पड़ने वाली हैं. ये खबर पढ़कर दीपिका पादुकोण के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको बता दें, Meta AI ने एक बड़ी गुड न्यूज दी है. Meta AI ने अपने प्लेटफॉर्म में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. बताया जा रहा है Meta AI की आवाज में दीपिका पादुकोण की आवाज सुनाई देने वाली है. दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है कि अब वो Meta AI का पार्ट हैं. अब उनकी वॉइस के साथ चैटिंग भी की जा सकती है. इंग्लिश में दीपिका की आवाज सुनाई देगी और इसका इस्तेमाल भारत, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में किया जा सकेगा.
दीपिका पादुकोण ने अपने पोस्ट में फैंस को इस फीचर को यूज करने के लिए भी कहा है. आपको बता दें, Meta AI फेसबुक की पैरेंटल कंपनी मेटा का हिस्सा है. Meta AI की सर्विस मुफ्त है और ये Play Store और App Store पर मौजूद है. इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक पर Meta AI चैटबॉट है और इसी वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे अपने किसी दोस्त से चैटिंग करते हैं. आपको बता दें, दीपिका पादुकोण की आवाज जो एक्साइटमेंट से भरी हुई है, वो लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रही है. आने वाले दिनों में इसमें कई नए फीचर्स शामिल होने वाले हैं. दीपिका पादुकोण दुनिया भर में अपने कॉन्फिडेंस और क्लासी अंदाज के लिए जानी जाती हैं और अब उनकी ये नई पार्टनरशिप टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत की बढ़ती अहमियत को दिखाएगी.