TV Actress Charu Asopa: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार एक्ट्रेस अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से चर्चा में है, जिसमें चारू नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार होकर अपने घर के बाहर प्यारी सी रंगोली बनाती दिख रही हैं. चारू असोपा को इस अवतार में देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर फैंस चर्चा कर रहे हैं कि कहीं चारू की जिंदगी में कोई नया शख्स आया है. वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि चारू का उनके एक्स हस्बैंड राजीव सेन के साथ पैचअप हो गया है.
बता दें कि साल 2023 में एक दूसरे से अलग हुए चारू और राजीव हाल ही में अपनी बेटी के साथ वेकेशन के लिए थाईलैंड गए हुए थे. इस दौरान दोनों डिनर डेट्स एंजॉय करते हुए नजर आए. इसके बाद से फैंस के बीच उनके पैचअप की खबरें आने लगीं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…