Sunday, 28 December, 2025

---विज्ञापन---

Tanya Mittal ने दिखाए तीखे ‘तेवर’, Gaurav Khanna को नहीं मानती Bigg Boss 19 का विनर

Tanya Mittal on Gaurav Khanna: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना के विनर बनने पर अजीब सा रिएक्शन दिया. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 8, 2025 16:14
Share :

Tanya Mittal on Gaurav Khanna: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर का नाम अब दुनिया के सामने आ गया है. फिनाले में सलमान खान ने गौरव खन्ना का हाथ पकड़ कर ऊपर उठाया और ‘बिग बॉस 19’ के विनर के नाम की घोषणा कर दी. गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट समेत प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल को हराकर ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी अपने नाम की है. तान्या मित्तल टॉप थ्री में भी जगह नहीं बना पाई. लेकिन इसके बाद भी तान्या मित्तल के तेवर ज्यों के त्यों हैं.

उन्होंने घर से बाहर आते ही अपने सुर बदल लिए. गौरव खन्ना के विनर बनने पर अजीब सा रिएक्शन देते हुए तान्या मित्तल ने कहा, ‘देखिए जीके ने अभी कुछ किया क्या? अरे सॉरी मैं खुद को ही देखती रह गई, अभी भी स्टेज पर खुद को ही देखती रह गई, जीके जीत गए होंगे. कोई बात नहीं पर आप सब लोग मेरा इंटरव्यू ले रहे हो तो मैं भी जीत ही गई. बाकी जीके कुछ करें या ना करें मुझे क्या फर्क पड़ता है? मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूमती है.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

First published on: Dec 08, 2025 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.