Bigg boss 16: बिग बॉस-16 (Bigg Boss-16) के गेम का आगाज हो गया है। जिसमें राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) की भी घर में एंट्री हो चुकी है। वहीं सलमान खान ने भी उनका बिग बॉस-16 (Bigg Boss-16) जोरदार स्वागत किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ये वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है।
गोरी नागोरी ने शेयर किया वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में डांसर राजस्थानी लुक में नजर आ रही हैं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। गोरी नागोरी इस वीडियो में अपने ही गाने ‘गोरी नाचे नागोरी नाचे’ (Gori Nache Nagori Nache) पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। वहीं सलमान खान भी उनका साथ दे रहे हैं।
सलमान खान संग गोरी नागोरी ने किया डांस
सलमान खान उनके साथ मस्ती और डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो शेयर होते ही आग की तरह फैलता देखा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी सलमान खान को राजस्थानी डांस सिखाती नजर आ रही हैं। वहीं एक्टर भी उनके इस डांस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं और एक-एक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर गोरी नागोरी ने कैप्शन में लिखा- Gori Nagori ke saath lagaaye Salman Khan ne thumke, kaisa laga aapko inka andaaz?
फैंस को पसंद आई वीडियो
ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। आपको बता दें, वीडियो पर अभी तक 12,517 लाइक्स आ चुके हैं। वहीं यूजर्स इसपर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘प्राउड ऑफ यू राजस्थान’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अति सुंदर’। इतना ही नहीं एक यूजर ने गोरी नागोरी की तारीफ करते हुए लिखा- ‘बहुत अच्छे’
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें