Pawan Singh and Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लंबे समय से खबरें थीं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, दोनों तलाक लेने जा रहे हैं, जिसका केस कोर्ट में है. इसके अलावा पवन और ज्योति के बीच में जमकर बवाल चल रहा है. वहीं, अब खबर आ रही है कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह से एलुमनी में 30 करोड़ रुपये मांगे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर पवन सिंह के वकील का एक बयान बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वकील ने बताया कि ज्योति ने एलीमनी में पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये की डिमांड की है. अभी कोर्ट से आदेश नहीं आया है। कोर्ट की तरफ से जब तक आदेश नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा.
पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन उन्होंने शादी के कुछ ही महीनों बाद ही सुसाइड कर लिया था. इसके बाद 2018 में उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…