मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर में से एक करण कुंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन दिनों वो ‘डांस दीवाने जूनियर’ (Dance Deewane Junior) में बतौर होस्ट तो नजर आ ही रहे हैं। लेकिन इसी के साथ-साथ वो और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें उनके कुछ म्यूजिक एल्बम और फिल्में शामिल हैं। एक्टर के उन ही म्यूजिक एल्बम में से एक एल्बम अब जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसका नाम ‘बेचारी’ (Bechari) है। इस म्यूजिक वीडियो में करण, दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं खास बात तो ये है कि करण कुंद्रा के इस गाने का अब टीजर भी रिलीज हो चुका है। जिसे खुद करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
करण कुंद्रा ने ‘बेचारी’ सॉन्ग का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस टीजर वीडियो में करण कुंद्रा की एक्टिंग और अंदाज के साथ-साथ दिव्या अग्रवाल ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं करण कुंद्रा ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “अफसाना खान के ‘बेचारी’ का टीजर शेयर कर रहा हूं, जिसमें दिव्या अग्रवाल भी साथ हैं।” अब इस गाने का टीजर देखने के बाद करण और दिव्या के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
बता दें कि करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल का अपकमिंग ‘बेचारी’ सॉन्ग अफसाना खान ने गाया है। जिन्हें टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शिल शो बिग बॉस में भी देखा जा चुका है। इसी बीच टीजर को देखने के बाद लोगों का ये कहना है कि इसमें अरेबियन झलक भी देखने को मिली है। इससे पहले करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल का पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसने सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि फैंस इस गाने के रिलीज होने पर अपनी एक्साइटमेंट जीतना ही प्यार गानें को दिखा पाएंगे या नहीं।