Monday, 13 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कॉफी बार, बालकनी से पूरे मुंबई का व्यू…; अंदर से कैसा दिखता है Avneet Kaur के सपनों का आलीशान आशियाना?

Avneet Kaur Home Tour: अवनीत कौर का घर अंदर से कैसा दिखता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो आपको आज आपके सारे जवाब मिल जाएंगे. अवनीत कौर का घर किसी सपनों के महल से कम नहीं है. उनका बेडरूम किसी भी लड़की के सपनों जैसा लगता है. तो चलिए देखते हैं कि अंदर से इस घर का नजारा कैसा है?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 13, 2025 18:10
Share :
यहां देखें अवनीत कौर के घर का इनसाइड नजारा. (Photo Credit- Social Media)

Avneet Kaur Home Tour: अवनीत कौर सोशल मीडिया क्वीन हैं. 31.5 मिलियन फॉलोअर्स वाली इस एक्ट्रेस ने 24 साल की उम्र में करोड़ों की दौलत हासिल कर ली है. आज अवनीत कौर करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. उन्होंने अपने लिए घर भी ऐसा खरीदा है, जो किसी सपनों के महल से कम नहीं लगता. अवनीत कौर के गगन चूमते ड्रीम हाउस से पूरे मुंबई का नजारा दिखता है. वॉकिंग क्लोजेट वाले इस घर का इनसाइड नजारा कैसा दिखता है? फैंस भी बस यही जानना चाहते हैं. तो चलिए आज आपको महज 8 साल की उम्र से काम कर रहीं अवनीत कौर के स्टाइलिश और आलीशान घर का वर्चुअल टूर करवाते हैं. एक्ट्रेस के घर में घुसते ही सबसे पहले गुरु नानक देव की प्रतिमा दिखती है, जो सफेद रंग के मार्बल पर बनी हुई है. यानी घर में एंटर करते ही पॉजिटिव वाइब्स आती हैं.

लिविंग एरिया में एंटर करते ही बड़ा-सा ग्रे कलर का सोफा है और उसी के कंट्रास्ट में सेंटर टेबल है. सोफे के बिल्कुल सामने बड़ा-सा टीवी है. लिविंग एरिया के स्पेस में ही सेक्शन डिवाइड किए हुए हैं, जिसमें एक साइड डाइनिंग टेबल और एक तरफ कॉफी बार बनाया हुआ है. लिविंग एरिया की थीम व्हाइट रखी गई है. लिविंग रूम से बाहर निकलते ही बालकनी आती है, जहां से पूरा मुंबई शहर देखा जा सकता है. बालकनी में व्यू एंजॉय करने के लिए झूला लगाया गया है. एक्ट्रेस ने अपने घर का एक कोना स्पेशली ट्रॉफी के लिए रखा हुआ है. एक कोने में बुक्स दिखाई देती हैं. अवनीत के बेडरूम को दो हिस्सों में बांटा गया है. आधे हिस्से में वॉकिंग क्लोजेट है और आधे में बेड रखा हुआ है. आपको बता दें, अवनीत ने अपने रूम को खुद डेकोरेट किया है. उनके वॉकिंग क्लोजेट में एस्थेटिक वाइब देखने को मिलती है.

First published on: Oct 13, 2025 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.