Archana Puran Singh Daughter In Law Yogita Bihani: अर्चना पूरन सिंह के परिवार पर एक एक बड़ा संकट आया था. अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू योगिता की जान बैठे-बिठाए खतरे में पड़ गई. आर्यमन सेठी की मंगेतर बाल-बाल बची हैं और उनकी हालत देखकर ना सिर्फ आर्यमन बल्कि अर्चना पूरन सिंह समेत पूरा परिवार घबरा गया. इस हादसे के बाद अर्चना पूरन सिंह ने अपनी होने वाली बहू के लिए एक नया रूल भी सेट किया है. दरअसल, अर्चना की होने वाली बहू दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं. हाल ही में अर्चना का पूरा परिवार लोनावला ट्रिप के लिए निकला था. ऐसे में उनकी बहू योगिता भी उनके साथ ही थीं, लेकिन ट्रिप शुरू होने से पहले ही बड़ा हादसा हो गया.
आपको बता दें, योगिता ट्रिप पर निकलने से पहले बादाम खा रही थीं और बादाम का टुकड़ा उनके गले में अटक गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. आर्यमन योगिता की हालत देखकर घबराते हुए दौड़े और उनके गले में फंसे बादाम को निकालने की कोशिश करते दिखे. योगिता के गले में फंसा बादाम तो निकल गया, लेकिन वो काफी देर तक खांसती रहीं. इस घटना से परिवार वाले इतना घबरा गए कि अर्चना ने अपनी होने वाली बहू के लिए नया नियम ही बना डाला. उन्होंने कहा कि अब से योगिता को ये नियम मानना होगा कि जब भी वो कुछ खाएं, तो परिवार का कोई सदस्य उनके पास होना चाहिए. हालांकि, अंत भला तो सब भला कहकर वो आगे बढ़ गए.