Rashmika Mandanna in Sikandar: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ को काफी पापुलैरिटी मिली थी। 900 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म में रश्मिका मंदाना को भाभी नंबर वन का टैग मिला था। अब ये भाभी नंबर वन इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि वे जल्द ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भाईजान की पत्नी का रोल करती नजर आएंगी।
हाल ही में यह घोषणा हुई है कि सलमान खान की एक बहुत बड़ी एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ आने वाली है, जिसका निर्देशन करेंगे गजनी और हॉलीडे जैसे फिल्में बना चुके ए आर मुरुगादॉस। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म होगी। सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और अब यह खबरें आ रही हैं कि फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना ने एंट्री कर ली है।
साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका अब हिंदी फिल्मों में भी खूब नाम कमा रही हैं। उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर भी आ रहे हैं। इतना ही नहीं, रश्मिका पुष्पा के बाद अब पुष्पा 2 में भी नजर आएंगी। सिकंदर के फिल्ममेकर्स ने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि रश्मिका का सिकंदर में स्वागत है। आपको बता दें, सिकंदर फिल्म 2025 को ईद पर रिलीज होगी। वहीं रश्मिका मंदाना ने भी इस बात को सोशल मीडिया पर कंफर्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें: कभी ‘देशद्रोही’ तो कभी ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, Hrishitaa Bhatt का अब OTT पर दिखेगा Flame