Actress’s Tragic Death: बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स ऐसे रहे जो शोहरत कमाने आए थे लेकिन जिंदगी से ही हाथ धो बैठे. ऐसा ही कुछ हेमा मालिनी की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस मधु मालिनी के साथ भी हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में आते ही मधु मालिनी को लोगों ने हेमा मालिनी की हमशक्ल कहना शुरू कर दिया, जिससे लगा कि वो भी हेमा जैसी शोहरत हासिल कर पाएगी. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था. फिल्मों की दुनिया में कुछ साल बीतने के बाद अचानक उनकी मौत हो गई. उनकी लाश उन्हीं के घर पर मिली.
मधु मालिनी का असली नाम रुक्साना था, जिनका चेहरा हूबहू हेमा जैसा दिखता था. इस बात से इन्फ्लुएंस होकर उन्होंने अपना नाम बदलकर रुक्साना से मधु मालिनी रख लिया था. साल 1978 में आई फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. वो इस फिल्म में अमिताभ की बहन बनी थीं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…