ITA Awards 2025: मुंबई में 17 दिसंबर की शाम ITA अवार्ड 2025 के नाम रही. इस साल इंडियन टेलीविजन के इस अवार्ड ने 25 साल पूरे कर लिए. टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी जगत की हसीनाओं ने इस जश्न में हिस्सा लिया. इन सभी एक्ट्रेस ने अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. सबसे पहले आप बड़े पर्दे की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट की बात करते हैं. इस दौरान आलिया बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. यहां आलिया के थ्री-पीस आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. आलिया इस खास इवेंट की लाइमलाइट को भी अपने नाम कर ले गई.
वहीं छोटे पर्दे की आइकॉनिक और मोस्ट फेवरेट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल भी अपनी पत्नी के साथ इस शाम में नजर आए. वहीं, नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में कातिलाना लुक्स के साथ नजर आई. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…