Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, अदिति ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे जानने के बाद हर कोई दंग है. अपनी इस पोस्ट में अदिति ने बताया कि कोई फ्रॉड शख्स व्हाट्सएप पर उनके नाम से नकली प्रोफाइल बनाकर उसे इस्तेमाल कर रहा हैं. इस फर्जी अकाउंट से फोटोग्राफर्स और ऐड कंपनियों को अदिति के नाम से मैसेज भेजे जा रहे हैं. लेकिन अदिति ने सभी को साफ कर दिया है और चेतावनी दे दी है कि ऐसे मैसेज पर बिल्कुल भरोसा ना करें.
अदिति ने ये सारी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है. जिसमें उन्होंने नकली व्यक्ति का WhatsApp नंबर दिखाया है. अपनी पोस्ट में अदिति ने लिखा, ‘मैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताना चाहती हूं जो मेरे नाम और मेरी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…