Actresses Who Could Not Become Mothers In Real Life: हर औरत के लिए मां बनने का सुख सबसे बड़ा सुख होता है। लेकिन कुछ ऐसी बॉलीवुड हसीनाएं हैं जिन्होंने शादी तो की लेकिन उन्हें मां बनने का सौभाग्य नहीं मिला। इस लिस्ट में कई दिग्गज बॉलीवुड हसीनाओं के नाम शामिल हैं। इन हसीनाओं ने फिल्मी पर्दे पर मां के किरदार निभाए लेकिन वो असल जिंदगी में मां नहीं बन पाईं। अब उन हीरोइनों की बात कर लेते हैं कभी मम्मी नहीं बन पाई हैं। इस लिस्ट में रेखा का नाम आता है जिन्होंने शादी की लेकिन उन्हें न तो पति का सुख मिला और न ही बच्चे का। अगला नाम है मनीषा कोइराला का जो इन दिनों हीरामंडी से चर्चा में हैं, नेपाली बाला ने शादी की लेकिन ये रिश्ता लंबा न चला और ही औलाद का सुख मिला।
यह भी पढ़ें: OTT के वो फ्री ऐप जहां ले सकते हैं हर तरह की फिल्मों और वेब सीरीज का मजा
सायरा बानो का नाम भी इस लिस्ट में आता है, उन्होंने दिलीप कुमार संग शादी की। कुछ समय बाद वो प्रेग्नेंट हुईं लेकिन एक एक्सीडेंट में मिसकैरेज हो गया इसके बाद से वो कभी मां नहीं बन पाईं। जया प्रदा और शबाना आजमी भी इस लिस्ट में आते हैं। जया ने एक बच्चा गोद लिया है, लेकिन उनकी खुद की औलाद नहीं है। वहीं शबाना के सौतेले बच्चे तो हैं, लेकिन अपने खुद के बच्चे नहीं हैं।