Bollywood Actress Struggle: फेमस एक्ट्रेस विजयता पंडित को भला कौन नहीं जानता है? एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के हुनर से फैंस के दिलों पर खास छोड़ी थी। वहीं उनके पति आदेश श्रीवास्तव फेमस म्यूजिक कंपोजर थे। होली खेले रघुवीरा, शावा शावा और पहले कभी न मेरा हाल जैसे सदाबहार गानों को कंपोज कर चुके आदेश श्रीवास्तव ने साल 2015 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें साल 2010 में ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में पता चला था। उनका इलाज मुंबई के धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में चल रहा था। 5 साल के बाद उनका कैंसर फिर से उभर आया था।
इलाज के लिए नहीं बचे पैसे
फेमस एक्ट्रेस विजयता पंडित और आदेश श्रीवास्तव ने उस वक्त जिंदगी से सबसे खराब दिन देखे थे। एक्ट्रेस के पास पति के इलाज के लिए पैसे तक नहीं बचे थे। उन्हें अपनी कार तक बेचनी पड़ गई थी। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उस मुश्किल वक्त में उनके चाहने वालों ने उनका साथ नहीं दिया। 42 दिन कैंसर से जंग लड़ने के बाद आदेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था। पति की मौत से एक्ट्रेस उबर नहीं पाई थीं कि उनकी सगी बहन का मर्डर हो गया था।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 में वायलेंस का ओवरडोज मेकर्स को पड़ा महंगा, CBFC ने 23 सीन पर चला दी कैंची