Aamir Khan New Residence: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी शाहरुख खान की तरह किराए के मकान में शिफ्ट हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों का टेंपरेरी घर एक ही लोकेशन पर है, जिससे अब वह पड़ोसी बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं। इससे पहले शाहरुख खान अपना ‘मन्नत’ छोड़कर पाली हिल में किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे।
क्यों किराए के मकान में हुए शिफ्ट?
बता दें कि आमिर खान मुंबई के विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, जहां उनके 12 फ्लैट्स मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोसायटी में फिलहाल री डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है। इस वजह से सुपरस्टार ने किराए के मकान को अपना नया ठिकाना बनाया है। उन्होंने पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना बिल्डिंग में 4 अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इनकी कीमत कथित तौर पर 24.5 लाख रुपये मासिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards का ऐलान, कौन बना बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस? देखें लिस्ट