Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

सलमान और कटरीना साथ – साथ मोरक्को जाएंगे !

मुंबई ( 14 जून ) ‘टाइगर जिंदा हैं’ के लिए सलमान और कटरीना जल्द भरेंगे मोरक्को की उड़ान ।  सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का अगला शेड्यूल मोरक्कों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर वहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर ये स्टेटस शेयर किया है।   https://twitter.com/aliabbaszafar/status/874857232625803264 […]

मुंबई ( 14 जून ) ‘टाइगर जिंदा हैं’ के लिए सलमान और कटरीना जल्द भरेंगे मोरक्को की उड़ान ।  सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का अगला शेड्यूल मोरक्कों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर वहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर ये स्टेटस शेयर किया है।   https://twitter.com/aliabbaszafar/status/874857232625803264 इससे पहले टाइगर जिंदा है कि टीम ने अबुधाबी में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट किया था। मोरक्को अफ्रीका का बहुत खूबसूरत शहर है फिलहाल, सलमान और कटरीना दोनों ही अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे हुए है। एक तरफ जहा सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन को जल्द से जल्द पूरा कर रहे है।  दूसरी तरफ उनकी टायग्रेस कटरीना कैफ अपनी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन में दिन रात एक कर रही है। ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई फिल्म  ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। इस फिल्म के पहले पार्ट को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जो अब सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के डायरेक्टर है। फिल्म में एक बार कटरीना और सलमान की केमिस्ट्री को आप देख पायेंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ के लिए तैयार जायेगी । सलमान और कटरीना 5 साल बाद एक दूसरे के साथ कर रहे हैं काम।

First published on: Jun 14, 2017 05:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.