Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

श्रुति हासन भी पहुंची कान, फिल्म संघमित्रा का किया प्रमोशन

  कान ( 20 मई ) कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर श्रुति हासन ने किया वॉक। कमल हासन की बेटी श्रुति हासन अपकमिंग फिल्म ‘संघमित्रा’ को प्रमोट करने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। फेस्टिवल के दौरान श्रुति ब्लैक रंग की गाउन में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। श्रुति ने कान फिल्म फेस्टिवल […]

  कान ( 20 मई ) कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर श्रुति हासन ने किया वॉक। कमल हासन की बेटी श्रुति हासन अपकमिंग फिल्म ‘संघमित्रा’ को प्रमोट करने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। फेस्टिवल के दौरान श्रुति ब्लैक रंग की गाउन में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। श्रुति ने कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत किया है। https://www.instagram.com/p/BUQUBRHhwmf/?taken-by=shrutzhaasan https://www.instagram.com/p/BUPrunjB5eC/?taken-by=shrutzhaasan श्रुति हासन के साथ ए आर रहमान भी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं। रहमान ने फिल्म संघमित्रा में संगीत दिया है। https://www.instagram.com/p/BUO33eFB8ro/?taken-by=shrutzhaasan   https://www.instagram.com/p/BURU-i0DsQM/?taken-by=kolly.fan संघमित्रा में श्रुति हासन, जयराम और आर्या लीड रोल में है।यह पीरियड ड्रामा  फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है । फिल्म की पहली पोस्टर झलकी में श्रुति अपने हाथ में तलवार लिए घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं, जो गुरुवार को जारी की गई.सुंदर सी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रुति एक योद्धा का किरदार निभा रही हैं और इस किरदार के लिए उन्होंने बीते दिनों लंदन में तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया. 150 करोड़ में बनी ‘संघमित्रा’ आठवीं शताब्दी पर आधारित है. फिल्म का निर्माण श्री थेनांडल स्टूडियोज ने किया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है.

First published on: May 20, 2017 06:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.