मुंबई ( 31 मई ) खबर है कि अर्जुन कपूर और वरुण धवन में अनबन हो गई है। उनकी यारियां गुज़रे ज़माने की बात हो गई है । कहा जा रहा है दोनों के बीच इन दिनों ज़बरदस्त वाली जंग शुरू हो गई है । दरअसल हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेन्ड’ रिलीज़ हुई थी। एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्म दे चुके अर्जुन को ‘हाफ गर्लफ्रेन्ड’ से काफी उम्मीदे थीं लेकिन वरुण ने अपने कुछ दोस्तों के बीच अर्जुन की फिल्म हाल्फ गर्लफ्रेन्ड की कर दी है बुराई। अर्जुन ने जब ये सुना तो वरुण पर उन्हें बहुत गुस्सा आया। अर्जुन अब इस बात का कर रहे हैं इंतज़ार कि कब उनका वरुण से सामना हो और वो इस बात के लिए उनसे जवाब मांगे हालांकि वरुण फिलहाल अर्जुन के सामने नहीं पड़ रहे हैं लेकिन जिस दिन भी आमने सामने होगे इनके बीच इस मुद्दे पर बात तो जरूर होगी।
---विज्ञापन---
वरुण -अर्जुन में किस बात की जंग चल रही है ?
मुंबई ( 31 मई ) खबर है कि अर्जुन कपूर और वरुण धवन में अनबन हो गई है। उनकी यारियां गुज़रे ज़माने की बात हो गई है । कहा जा रहा है दोनों के बीच इन दिनों ज़बरदस्त वाली जंग शुरू हो गई है । दरअसल हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म ‘हाफ […]
First published on: May 31, 2017 06:42 AM