---विज्ञापन---

राखी सावंत ने सोनू निगम को बताया शराबी, कहा उसके भीतर बुरी आत्मा

मुंबई(14 मई): बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सिंगर सोनू निगम के अजान विवाद पर बयान दिया है। राखी ने कहा है कि सोनू निगम को आगरा के पागलखाने भेज दिया जाना चाहिए। – राखी ने यह भी कहा, “कलयुग में तो लोग अजान और मंदिर के घंटों को जरूरी समझते हैं और जब खुद अपने शो […]

image

मुंबई(14 मई): बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सिंगर सोनू निगम के अजान विवाद पर बयान दिया है। राखी ने कहा है कि सोनू निगम को आगरा के पागलखाने भेज दिया जाना चाहिए। – राखी ने यह भी कहा, “कलयुग में तो लोग अजान और मंदिर के घंटों को जरूरी समझते हैं और जब खुद अपने शो के जरिए देर रात तक साउंड बजता है तो किसी को तकलीफ नहीं होती क्या?” – राखी सावंत अपने भाई के एक्टिंग इंस्टीट्यूट के इनॉगरेशन के लिए शुक्रवार शाम को आगरा आई थीं। उस दौरान उन्होंने कहा कि अजान से बुरी आत्माएं भागती हैं और सोनू निगम में न जाने कितनी शैतान आत्माएं हैं। – बता दें कि सोनू निगम ने 17 अप्रैल को मस्जिदों की अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे। सोनू ने कई ट्वीट कर लिखा था, “भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा। जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया, तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन की खोज के बाद हमें इसकी क्या जरूरत है? – “मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं, जो उस धर्म का पालन नहीं करते।” इसके बाद सोनू ने लिखा- “गुंडागर्दी है बस।” सोनू के इन बयानों के बाद कोलकाता के एक मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था।

First published on: May 14, 2017 08:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.