नई दिल्ली ( 1 अप्रैल): परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का पहला पोस्टर गुरुवार को रिलीज हो गया। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना हाथ में एक नावेल लिए हुए नजर आ रहा हैं और उस नावेल पर उसका नाम लिखा है चुड़ैल की चोली। परिणीति इससे पहले साल 2015 में ‘किल दिल’ में नज़र आई थीं और फिर ‘ढिशूम’ में आइटम सॉन्ग किया था। ‘मेरी प्यारी बिंदु’ एक महत्वकांक्षी सिंगर और उसकी लव स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी कोलकाता के बैकग्राउंड पर है। इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं मनीष वर्मा। ‘हंसी तो फंसी’, ‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए परिणीति काफी तारीफें बटोर चुकी हैं। आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का पहला पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली ( 1 अप्रैल): परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का पहला पोस्टर गुरुवार को रिलीज हो गया। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना हाथ में एक नावेल लिए हुए नजर आ रहा हैं और उस नावेल पर उसका नाम लिखा है चुड़ैल की चोली। परिणीति इससे पहले साल 2015 में […]
First published on: Apr 01, 2017 06:23 AM