मुंबई (7 अप्रैल): देशभर के सिनेमा घरों में मशहूर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को दोबारा रिलीज की गई है। इस फिल्म को आज देशभर के 1000 स्क्रीनों पर रिलीज कई गई। दरअसल इस फिल्म की अगली कड़ी (दूसरा भाग) को रिलीज होने में सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में पहले भाग को दोबारा रिलीज कर मेकर्स दर्शकों के दिमाग में बाहुबली से जुड़ी यादों को ताजा करना चाहते हैं। डायरेक्टर करण जौहर ने भी ट्वीट कर ‘बाहुबली’ के इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने की जानकारी दी। करण ने लिखा है कि 1000 स्क्रीन्स पर। किसी भारतीय फिल्म की इतने बड़े स्तर पर दोबारा रिलीज.. महाकाव्य के अप्रैल 28 को रिलीज से पहले जादुई कोशिश।
---विज्ञापन---
दोबारा रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगनिंग’
मुंबई (7 अप्रैल): देशभर के सिनेमा घरों में मशहूर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को दोबारा रिलीज की गई है। इस फिल्म को आज देशभर के 1000 स्क्रीनों पर रिलीज कई गई। दरअसल इस फिल्म की अगली कड़ी (दूसरा भाग) को रिलीज होने में सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में पहले भाग को दोबारा रिलीज […]
First published on: Apr 07, 2017 12:54 PM